आजमगढ़: शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी और व्यापारी नेता स्वर्गीय रंजन बाबू की पुण्यतिथि आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह भावपूर्ण कार्यक्रम उनके आवास पर स्थित जामा मस्जिद में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान रंजन बाबू के चित्र पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन चढ़ाए। सभा की अध्यक्षता द्वारकाधीश जायसवाल ने की, जबकि संचालन का दायित्व विवेक श्रीवास्तव ने संभाला। विवेक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में रंजन बाबू के गुणों की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे। वे हमेशा गरीबों के दुख-सुख में तत्पर रहते थे और उनकी हर संभव मदद करते थे। साथ ही, व्यापारियों पर कोई विपत्ति आने पर वे सदैव उनके साथ खड़े नजर आते थे।
इस अवसर पर नदीम खान, मंजुल वर्मा, आसिफ अमीन, अनूप गुप्ता, अनिकेत श्रीवास्तव, राजन अजय सोनकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभा में रंजन बाबू के योगदान को याद करते हुए सभी ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।



