नौ देवियों की उतारी गई आरती, राम वन गमन दृश्य ने लोगों को किया भावुक
माता-पिता व गुरूजनों का सम्मान देने से शक्ति ज्ञान और ऊर्जा का होता है संचार-प्रशांत चंद्रा, प्रबंधक
आजमगढ़। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेदा के प्रांगण में दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा, विद्यालय के आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जायसवाल, प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा, उप प्रधानाचार्या संगीता राय एवं समन्वयक कुणाल गुप्ता आदि ने मां दुर्गा की आरती किया। तत्पश्चात नौ देवियों की आरती उतारी गई। विद्यालय में बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जैसे राम वन गमन, महिषासुर वध, गरबा डांस आदि, छोटे-छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस में भाग लिया जिसमें बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान का रूप धारण कर अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन अपनी ओर आकर्षित किया। बड़े बच्चों द्वारा द्वारा रामलीला का मंचन बड़े ही मनोरम ढंग से प्रस्तुत किया गया जब राम अपने पिता की आज्ञा का पालन करने के लिए अयोध्या से वन के लिए निकले तो विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई। बच्चों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि किस प्रकार से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने अपना हित न देखते हुए अपने पिता की आज्ञा का पालन किया। विद्यालय की बच्चियों ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चियों ने नौ देवियों के रूप में बड़ी ही सुंदर प्रस्तुति दी शैलपुत्री कीर्ति गुप्ता 8, ब्रह्मचारिणी सृष्टि सिंह 9, चंद्रघंटा दिशा राय, कुष्मांडा तृप्ति, स्कंदमाता वैष्णवी, कात्यानी आयुषी ,कालरात्रि सिद्धि ,महागौरी हर्षिता, सिद्धिदात्री इशिता, आज बच्चियों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति के माध्यम से वहां पर उपस्थित सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। विद्यालय विद्यालय के प्रधानाचार्य विनंजय ने अपने संबोधन ने बताया कि दुर्गा पूजा हमें धर्म से की ओर चलने तथा धर्म के धर्म की विजय का मार्ग बताता है हमें जीवन में हमेशा सत्य की तरफ चलना चाहिए सत्य परेशान होता है लेकिन पराजित नहीं। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सदैव माता-पिता व गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए। उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए, जिससे हमें शक्ति ज्ञान और ऊर्जा मिलती है और हमें जीवन में कभी कोई बाधा नहीं मिलती। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा और सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

