शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। गांव के प्रधान ने बेटे के नामकरण समारोह में न बुलाए जाने से नाराज होकर समारोह के आयोजक और नवजात के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी प्रधान ने पीड़ित को घर के दरवाजे से खींचकर तीन गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्याकांड के बाद मौके पर मौजूद मृतक के रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने गुस्से में आकर प्रधान को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रधान को हिरासत में लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। शाहजहांपुर के एसपी राजेश द्विवेदी और एसपी ग्रामीण दीक्षा भवरे अरुण ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और गांव में तनाव का माहौल है।



