30 सितंबर को बौरहवा बाबा अखाड़े में होगा ट्रायल
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा जनपद जालौन के उरई में 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक सीनियर स्टेट ट्रेडिशनल चैंपियनशिप "मिट्टी" कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में आजमगढ़ कुश्ती संघ की टीम भी भाग लेगी। इसके लिए जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
आजमगढ़ सीनियर जिला कुश्ती ट्रेडिशनल टीम का चयन ट्रायल 30 सितंबर 2025 को बौरहवा बाबा अखाड़ा, आजमगढ़ में आयोजित किया जाएगा। वजन मापने की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, जबकि कुश्ती प्रतियोगिता दोपहर 12:00 बजे से होगी। पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में वजन श्रेणियां 57, 65, 74, 86, 97 और 125 किलो तक होंगी, जबकि महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में 50, 53, 57, 62, 68 और 76 किलो तक की श्रेणियां शामिल हैं।
इच्छुक खिलाड़ियों की जन्म तिथि 2007 (18 वर्ष, मेडिकल प्रमाण पत्र के साथ) या 2006 (19 वर्ष से अधिक) होनी चाहिए। प्रतिभागियों को आधार कार्ड और भरे हुए फॉर्म के साथ फोटो जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए गोविंद यादव, कुश्ती प्रशिक्षक, स्टेडियम आजमगढ़ से मोबाइल नंबर 09628465357 पर संपर्क किया जा सकता है।



