आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडहरिया में टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत में हैंडपंप रिबोर, स्ट्रीट लाइट, ह्यूम पाइप, टाइल्स और सीमेंट बेंच जैसे कार्यों के लिए माई कंस्ट्रक्शन फर्म को ₹11,82,238 की निविदा स्वीकृत की गई। आरोप है कि यह टेंडर व्यक्तिगत परिचित को फायदा पहुंचाने के लिए दिया गया, जो वित्तीय नियमों का उल्लंघन है।
सहायक विकास पंचायत अधिकारी नंदलाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि माई कंस्ट्रक्शन फर्म, जो एक कंपोजिट फर्म है, को जीएसटी भुगतान किया गया, जो नियमों के खिलाफ है। इस मामले में ग्राम प्रधान श्रीमती फरहत, ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती रेनू भारती और तकनीकी सहायक को दोषी ठहराया गया है।
जिला पंचायतराज अधिकारी, आजमगढ़ द्वारा पहले की गई जांच में भी इन आरोपों की पुष्टि हुई थी। जांच आख्या के आधार पर थाना प्रभारी, निजामाबाद को ग्राम प्रधान श्रीमती फरहत, तत्कालीन सचिव श्रीमती रेनू भारती और तकनीकी सहायक के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया गया है। जिसके अनुपालन में थाना प्रभारी, निजामाबाद ने ग्राम प्रधान श्रीमती फरहत, ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती रेनू भारती और तकनीकी सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।




