ढाई लाख के जेवर चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
आजमगढ़: जनपद के शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर पुलिस चौकी के सामने पटखौली कॉलोनी में दो दिन पूर्व एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें चोर घर में घुसता नजर आ रहा है। यह घर कप्तानगंज के नेवादा में प्राइवेट स्कूल संचालक अजय श्रीवास्तव का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, अजय श्रीवास्तव की माता जी आमतौर पर घर पर अकेली रहती हैं। घटना के समय वह आसपास कहीं गई थीं। आशंका है कि चोर ने पहले से घर की रेकी की थी और मौका पाते ही चोरी को अंजाम दिया। चोर ने लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात चुराए, जिनमें सोने की चेन और हीरे की अंगूठी शामिल हैं।
सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। अजय श्रीवास्तव के भाई विजय श्रीवास्तव गोरखपुर में यूपी पुलिस के सर्विलांस विभाग में तैनात हैं। वहीं, अजय श्रीवास्तव लालगंज के भाजपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं।

