आजमगढ़: किरायेदार के बाथरूम में छिपकर बनाया महिलाओं की अश्लील वीडियो

Youth India Times
By -
0

 





लड़कियों ने मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाते पकड़ा, कोतवाली पहुंचा मामला
आजमगढ़ : जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक किरायेदार पर आरोप है कि उसने बाथरूम में छिपकर महिलाओं के नहाते समय अश्लील वीडियो बनाए। इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु राय और उसके पिता अजय राय के खिलाफ FIR दर्ज की है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके भाई का परिवार हीरापट्टी में किराए के मकान में रहता है। 24 अगस्त को शाम करीब 5 बजे, मकान में रहने वाली कुछ लड़कियों ने बाथरूम में छत की दीवार के सहारे मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाते हुए हिमांशु राय को पकड़ा। शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने हिमांशु के मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच की, जिसमें साल 2024 से बाथरूम का उपयोग करने वाली कई महिलाओं के नग्न वीडियो मिले।
शिकायतकर्ता के अनुसार पूछताछ करने पर हिमांशु ने कबूल किया कि वह लंबे समय से बाथरूम का उपयोग करने वाली महिलाओं के वीडियो बना रहा था। इस दौरान उसने अभद्र भाषा का उपयोग किया और धमकी दी कि वह इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। हंगामे की आवाज सुनकर हिमांशु के पिता अजय राय भी मौके पर पहुंचे और अपने बेटे का बचाव करते हुए शिकायतकर्ता की भाभी और भतीजी को मारने की धमकी दी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि शिकायत की गई तो वे सभी को समाज में बदनाम कर देंगे। इस घटना से पीड़ित लड़कियां और महिलाएं डरी हुई हैं। शिकायतकर्ता ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें हिमांशु के मोबाइल और लैपटॉप में मौजूद वीडियो की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)