बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने संबंध बनाने के दौरान अचानक मूड बिगड़ने पर अपने पति के गुप्तांग पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सात टांके लगाए गए। घटना मंडावर थाना क्षेत्र की है। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़ित युवक मंडावर थाना क्षेत्र का निवासी है और उसकी शादी 29 अप्रैल 2025 को थाना कोतवाली देहात की रहने वाली एक युवती से हुई थी। युवक ने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं था। वह अक्सर छिप-छिपकर दूसरों से बात करती थी और इसका विरोध करने पर झगड़ा करती थी।
युवक ने बताया कि 20 अगस्त 2025 की शाम करीब 6 बजे वह घर पहुंचा और अपनी पत्नी के पास बिस्तर पर गया। इस दौरान पत्नी का मूड अचानक बदल गया और उसने ब्लेड से युवक के गुप्तांग पर वार शुरू कर दिए। अचानक हुए हमले से युवक दर्द से चीख उठा। उसकी चीख सुनकर उसके पिता और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक के गुप्तांग पर सात टांके लगाए। बाद में उसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीड़ित युवक ने शुक्रवार को अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा और पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।





