अलर्ट: प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Youth India Times
By -
0

 





59 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। शुक्रवार को दक्षिणी, पूर्वी और तराई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें जौनपुर में सर्वाधिक 80 मिमी बारिश हुई, जबकि लखीमपुर खीरी और महराजगंज में 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी, आगरा समेत 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, 59 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं। 24 और 25 अगस्त को बारिश के और तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, लखनऊ, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और प्रतापगढ़ में भी बारिश की संभावना है। राजधानी लखनऊ में बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बादलों की सक्रियता बढ़ने से छिटपुट बूंदाबांदी जारी है। शुक्रवार को हजरतगंज, डालीबाग, गोमतीनगर और आलमबाग जैसे इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं। बादलों की आवाजाही के कारण उमस भरी गर्मी में कमी आई, जिससे अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस (0.2 डिग्री की गिरावट) और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस (1 डिग्री की गिरावट) दर्ज किया गया। वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले दो दिनों तक लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, जबकि 24 और 25 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश की स्थिति बन सकती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)