हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर मां को सुरक्षित, सम्मानजनक और सहयोगी वातावरण मिले-लालजी यादव, प्रबंधक
श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आजमगढ़। मातृत्व को सम्मान देने और नवजात शिशुओं के पोषण अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल सेहदा महराजपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विनय सिंह यादव, सीएमएस ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्तनपान को केवल एक जैविक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी बताया। स्तनपान न केवल शिशु के शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि यह मां और बच्चे के बीच भावनात्मक संबंध को भी मजबूत करता है। प्रबंधक लालजी यादव ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर मां को सुरक्षित, सम्मानजनक और सहयोगी वातावरण मिले।" इस अवसर पर छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी की। उन्होंने पोस्टर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक और जनजागरूकता रैली के माध्यम से स्तनपान के महत्व को रेखांकित किया। छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने का बीड़ा उठाया। यह आयोजन केवल एक स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह मातृत्व के सम्मान, महिला सशक्तिकरण और नवजात अधिकारों की पुनर्परिभाषा का प्रतीक बन गया। आजमगढ़ जैसे जिले में, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच अब भी एक चुनौती है, ऐसे कार्यक्रम उम्मीद की किरण हैं। इस मौके पर प्रबंधक लालजी यादव, प्रिंसिपल एकता साहनी, डॉ ओमकार, प्रिया सिंह, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, तिवारी, ज्योति सिंह, सीमा यादव, उप प्रधानाचार्य पूजा सिंह , अर्चना सहित सैकड़ो की संख्या में विद्यालय के कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित रही।






