आजमगढ़। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राजीव पाठक ने गुरुवार को महाराजगंज क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। घाघरा नदी के किनारे बसे प्राथमिक विद्यालय हथियागढ़, पुड़ही, रसूलपुर भैया, प्रगास सिंह और इब्राहिमपुर का जायजा लेने खंड शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी के साथ निकले थे। लेकिन कीचड़ और पानी से भरे रास्तों के कारण सभी स्कूलों तक पहुंचना संभव नहीं हो सका। प्राथमिक विद्यालय नोबरार देवारा जदीद द्वितीय में 52 नामांकन के सापेक्ष 48 बच्चे उपस्थित मिले।
निरीक्षण के दौरान नेवादा के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी और कंपोजिट स्कूल में रंगाई-पुताई का अभाव और पंखों की कमी पाई गई। सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार द्वारा न तो गृह कार्य दिया जा रहा था और न ही कॉपियां चेक की गई थीं। हेड टीचर सुरेंद्र यादव को कमियां दूर करने के निर्देश दिए गए। वहीं, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुम्हवट में शिक्षा व्यवस्था अव्यवस्थित मिली। 50 नामांकन के सापेक्ष 28 बच्चे उपस्थित थे। प्रधानाध्यापिका सुशीला देवी और सहायक अध्यापक सिद्धार्थ शंकर पांडेय को शिक्षण कार्य में रुचि न लेने, समय सारणी का पालन न करने और पाठ्यक्रम की जानकारी न होने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और ब्लॉक संसाधन केंद्र महाराजगंज में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, जिसकी सराहना की गई।






