आज़मगढ़ : रक्षाबंधन उत्सव में समाज की रक्षा और समरसता का लिया संकल्प

Youth India Times
By -
0





दीप प्रज्वलन के साथ हरिऔध कला भवन में उत्सव का शुभारंभ
आज़मगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आर्यमगढ़ नगर द्वारा रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन हरिऔध कला भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर पीजीआई की सहायक प्रधानाचार्य डॉ. मनीषा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
मुख्य वक्ता गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि प्राचीन काल से लेकर आज तक रक्षासूत्र समाज में नैतिकता और संस्कारों का प्रतीक रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि रक्षाबंधन उत्सव समाज में समरसता और निर्बल लोगों की रक्षा का भाव जागृत करता है।
आर्यमगढ़ नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में समाज की रक्षा और समरसता का संदेश दिया गया। हरिऔध कला भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनीषा ने की, जबकि गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि रक्षासूत्र प्राचीन काल से ही समाज को नैतिकता और संस्कारों से जोड़ता आया है। यह उत्सव समाज में एकता और कमजोर वर्गों की रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम में डॉ. अवधेश, दीनानाथ, रमाकांत, कामेश्वर सिंह, अजय, अरुण पाल, डॉ. पारिजात, अखिलेश मिश्र, तेज प्रताप, ऋत्विक जायसवाल, डॉ. रामजी, रविप्रताप सहित जिले के कई वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। उत्सव ने सभी को सामाजिक एकता और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रेरित किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)