आजमगढ़ : नगर पंचायत अध्यक्ष पर महिला सभासद ने लगाया सनसनीखेज आरोप

Youth India Times
By -
0




मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों को शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की किया मांग
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल पर वार्ड नंबर 10 की सभासद अनवरी बेगम ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सभासद ने अपने पुत्र मोहम्मद रफीक को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का दावा किया है। इस घटना से संबंधित एक आॅडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। सभासद ने इस मामले में मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्रालय, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से आनलाइन और आॅफलाइन शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
सभासद अनवरी बेगम ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि एक सप्ताह पहले उनके पुत्र मोहम्मद रफीक और नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल के बीच नगर की विद्युत व्यवस्था को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान अध्यक्ष ने मोहम्मद रफीक को फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसकी रिकॉर्डिंग सभासद के पास उपलब्ध है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद, 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के संबंध में नगर पंचायत कार्यालय में सभासदों की बैठक बुलाई गई थी। स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अनवरी बेगम ने अपने पुत्र और प्रतिनिधि मोहम्मद रफीक को बैठक में भेजा। आरोप है कि बैठक के दौरान राम अशीष बरनवाल ने पुराने विवाद को उठाते हुए अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि का रौब दिखाया और मोहम्मद रफीक को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उन्हें बैठक से घसीटकर बाहर करने की कोशिश भी की गई। जब इसकी सूचना मिलने पर सभासद अनवरी बेगम कार्यालय पहुंचीं, तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया और उनके सामने उनके पुत्र को दोबारा धमकी दी गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)