पुलिस एनकाउंटर में पति के पैर में लगी गोली

Youth India Times
By -
0





पत्नी को जिंदा जलाने का है आरोपी, भागने की कोशिश कर रहा था विपिन
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में हुए निक्की हत्याकांड के मुख्य आरोपी विपिन को पुलिस ने रविवार को सिरसा चौराहे के पास मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार, विपिन हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, विपिन ने अपनी पत्नी निक्की (27) की दहेज की मांग को लेकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी। यह दिल दहलाने वाली घटना गुरुवार शाम को हुई, जिसके बाद से मामला सुर्खियों में है। निक्की की हत्या उसके मासूम बच्चे के सामने की गई थी। पुलिस ने विपिन के साथ-साथ उसके जेठ रोहित भाटी, सास दया, और ससुर सत्यवीर को भी मुख्य आरोपी बनाया है।
निक्की के पिता भिकारी सिंह, जो रूपबास गांव के रहने वाले हैं, ने बताया कि उनकी बेटियों कंचन (29) और निक्की (27) की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रोहित और विपिन से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी सहित अन्य सामान दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष ने शादी के बाद से ही 35 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी करने के लिए पीड़ित परिवार ने एक और कार दी, लेकिन ससुराल वालों की प्रताड़ना और मारपीट जारी रही। कई बार पंचायत के जरिए समझौता कराने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपियों ने इसे नहीं माना।
निक्की की बड़ी बहन कंचन ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे सास दया और देवर विपिन ने मिलकर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा दी। कंचन ने आरोप लगाया कि विपिन ने निक्की के गले पर हमला किया और बर्बरता से पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया। कंचन ने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसकी भी पिटाई की। इस दौरान कंचन ने घटना का वीडियो बना लिया।
गंभीर रूप से झुलसी निक्की को पहले फोर्टिस अस्पताल और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कंचन ने बताया कि घटना के समय उसका पति रोहित और ससुर सत्यवीर भी मौके पर मौजूद थे।
कंचन की शिकायत पर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों विपिन, रोहित, दया, और सत्यवीर के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद विपिन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)