निजी स्कूल की पानी की टंकी में मिला सुरक्षा गार्ड का शव

Youth India Times
By -
0

 





एक पैर से दिव्यांग सुरक्षा गार्ड, बाजार जाने के बाद खाकर निकला था घर से
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में स्थित चंद्र शंकर पब्लिक स्कूल की पानी की टंकी में 26 वर्षीय सुरक्षा गार्ड सत्येंद्र शर्मा उर्फ शैलेंद्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सत्येंद्र, जो एक पैर से दिव्यांग था, पिछले छह महीने से स्कूल में गार्ड की नौकरी कर रहा था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि स्कूल प्रबंधन का दावा है कि युवक ऑनलाइन जुए की लत के कारण परेशान था।
शनिवार शाम करीब 6:30 बजे स्कूल की तीसरी मंजिल पर स्थित पीने के पानी की टंकी में सत्येंद्र का शव उतराता हुआ मिला। पुलिस के अनुसार, शव एक दिन पुराना प्रतीत होता है। सत्येंद्र की ड्यूटी दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक थी। शुक्रवार को ड्यूटी के बाद वह घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। अगले दिन परिजन स्कूल पहुंचे, जहां टंकी में शव मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और स्कूल के सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। फुटेज में सत्येंद्र शुक्रवार शाम 6 बजे स्कूल में वापस आते दिखा। स्कूल प्रबंधक सचिंद्र यादव ने बताया कि सत्येंद्र ने शुक्रवार को दो दिन की छुट्टी मांगी थी और 1,000 रुपये भी लिए थे। इसके बाद वह घर चला गया था। प्रबंधन का दावा है कि सत्येंद्र ऑनलाइन जुआ खेलता था और पैसे हारने के कारण तनाव में रहता था। सत्येंद्र के पिता दामोदर शर्मा ने कहा, "शुक्रवार शाम 6 बजे वह बेलौझा बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। अगले दिन उसका शव स्कूल की टंकी में मिला। यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। मेरे बेटे की कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी। उसे मारकर टंकी में फेंका गया।"
पुलिस के अनुसार, जिस टंकी में शव मिला, वह केवल 4 फीट ऊंची और 1,000 लीटर क्षमता वाली थी, जिसमें आधा पानी भरा था। सत्येंद्र की लंबाई 5 फीट से अधिक थी, जिससे यह सवाल उठता है कि वह टंकी में कैसे पहुंचा। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, तीसरी मंजिल पर आम लोगों की पहुंच नहीं है और केवल प्रबंधन या गार्ड ही वहां जा सकते हैं।
सत्येंद्र के साथी गार्ड मुसाफिर ने बताया, "मेरी ड्यूटी रात में थी। शुक्रवार को मैं 7 बजे स्कूल पहुंचा, लेकिन मुझे कोई नहीं दिखा। रात में मैं सो गया था।"
एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस स्कूल में आने-जाने वालों की भी जांच कर रही है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)