आजमगढ़ : एसएसपी ने सिपाही को किया निलम्बित

Youth India Times
By -
0




गोवध मामले में हिरासत में लिये गये अभियुक्त के पुलिस चौकी से फरार होने पर हुई कार्रवाई
आजमगढ़। जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र की सेमरी पुलिस चौकी में हिरासत में रखे गए अभियुक्त मोहम्मद अशरफ के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अभियुक्त को गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 20 अगस्त को हिरासत में लिया गया था। वह सरायमीर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, और अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। लापरवाही पर एसएसपी ने चौकी के एक सिपाही को निलम्बित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि अभियुक्त मोहम्मद अशरफ को पूछताछ के लिए सेमरी पुलिस चौकी में रखा गया था, जहां उसकी निगरानी की जिम्मेदारी सिपाही रविंद्र को सौंपी गई थी। सिपाही ने अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती, जिसका फायदा उठाकर अभियुक्त फरार हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिपाही रविंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)