आजमगढ़ : माँ का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे

Youth India Times
By -
0




पारिवारिक विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर मां को उतारा था मौत के घाट
आजमगढ़। पुलिस ने पारिवारिक विवाद में अपनी माँ की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले अभियुक्त को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गाँव की है। 21 अगस्त को प्रवीण कुमार पाण्डेय ने थाने में तहरीर दी कि उनके सगे भाई प्रवण कुमार पाण्डेय उर्फ मनीष (35 वर्ष) ने मकान बंटवारे के विवाद में अपनी माँ विजयकान्ति देवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी माँ की गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में थाना अतरौलिया में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह करीब 8 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रवण कुमार पाण्डेय को सौ शैय्या अस्पताल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई। प्रवण कुमार पाण्डेय का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ थाना कप्तानगंज में भी मामला दर्ज है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)