आजमगढ़ : प्रतिभा निकेतन स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0





नंद गोपाल के रूप में बच्चों के मनमोहक परिधानों में उनकी प्रस्तुतियों ने सभी को किया आकर्षित
आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज अटलस पोखरा के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कक्षा नर्सरी से लेकर उच्च कक्षाओं तक के बच्चो के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम मे मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर अजमतपुर कोडर के ग्राम प्रधान सुनील मौर्या, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सीताराम पांडे, बद्री प्रसाद गुप्ता, प्रधानाचार्य ध्रुव चंद, प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्री कृष्ण के झांकी में कक्षा नर्सरी से कृष्ण के रूप में आयुष यादव, राधा के रूप में आर्य, बलराम के रूप में ऋतिक, देवकी के रूप में अंशिका यादव, वासुदेव के रूप में शनि, मीरा के रूप मे कृष्ण, नाग देवता के रूप में प्रशांत सोनकर, ऋतिक, शिवम,सत्यम ने अपनी भूमिका को बहुत ही आकर्षित ढंग से निभाया। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने कहा कि बच्चों के अंदर सभ्यता, संस्कार और संस्कृति का बोध कराने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जहां अपनी हम पुरानी पारंपरिक लोक परंपराओं का निर्वहन करते हुए इसकी सभ्यता और संस्कृति को बच्चों के बीच बता सके ताकि बच्चे उससे परिचित हो सके। नंद गोपाल के रूप में बच्चों के मनमोहक परिधानों में उनकी प्रस्तुतियोंं ने सभी को आकर्षित कर रही थी इस अवसर पर विकास वर्मा, सुनील दत्त विश्वकर्मा प्रीति श्रीवास्तव, रूचि, श्रीवास्तव रमेश मिश्रा, सरिता पाण्डेय, जय प्रकाश सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)