छुरे से धड़ से अलग किया सिर, कत्ल से पहले ऐसे किया था बेहोश
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। यहां एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय बेटी तमन्ना की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध में पिता हसरत अली के साथ उसकी पत्नी रानी (सौतेली मां) और ससुर रज्जो पहलवान भी शामिल थे। पुलिस पूछताछ में हसरत अली ने इस क्रूर हत्या की पूरी कहानी उजागर की।
हसरत ने बताया कि उसकी बेटी तमन्ना जुलाई में दूसरी बार अपनी मर्जी से एक लड़के के साथ चली गई थी। दो दिन बाद वापस आने पर उसने तमन्ना को डांटा और पीटा। इसके बाद 8 अगस्त को तमन्ना फिर से घर से भाग गई। उसे पनैठी पुल के पास पकड़ा गया। हसरत ने अपने ससुर रज्जो पहलवान से बात की, जिन्होंने सलाह दी कि तमन्ना को मारकर फेंक दो ताकि "क्लेश एक बार में खत्म हो जाए।" भीड़भाड़ के कारण वहां हत्या संभव नहीं थी, इसलिए रज्जो ने उन्हें अल्हैपुर बुलाया।
हसरत, उसकी पत्नी रानी और तमन्ना बाइक से अल्हैपुर पहुंचे। वहां तमन्ना को नशीला पदार्थ मिला मुर्गा खिलाया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद तीनों उसे बाइक पर बीच में बैठाकर अल्हैपुर झाल के पास ले गए, जहां रज्जो पहलवान भी मौजूद था। बारिश के बीच, रजबहे के पास तमन्ना की हत्या कर दी गई। हसरत ने बताया कि सौतेली मां रानी ने तमन्ना के पैर पकड़े, नाना रज्जो ने हाथ, और उसने छुरे से गला काट दिया। शव के धड़ को प्लास्टिक की पन्नी और बोरे में लपेटकर फेंक दिया गया, जबकि सिर को रज्जो पहलवान ने ठिकाने लगाया। हत्या में इस्तेमाल छुरा पीपल के पेड़ के पास झाड़ियों में छिपा दिया गया।
हत्या के बाद तीनों आरोपी अल्हैपुर पहुंचे और कपड़े बदले। पुलिस ने हसरत अली, रानी और रज्जो पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस क्रूरता पर आक्रोश जता रहे हैं।







