छोटी सी बात को लेकर घटना को दिया अंजाम, मोटर सायकिल जलकर राख
आजमगढ़। अतरौलिया नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया। नशे की हालत में एक युवक ने अपनी मां और किराएदार द्वारा मोटरसाइकिल की चाबी देने से इनकार करने पर गुस्से में आकर बाइक को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार, स्व. दयाशंकर जायसवाल का पुत्र किशन जायसवाल शराब का आदी है और अक्सर घर में विवाद करता रहता है। गुरुवार को उसने अपनी मां चंद्रकला और किराएदार सुनील पाटिल से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी। मां के निर्देश पर सुनील ने चाबी देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज किशन ने गुस्से में बाइक की टंकी खोलकर उसमें आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। चंद्रकला ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने खरीदी थी, लेकिन किशन ने इसे कहीं बंधक रख दिया था। बाद में किराएदार सुनील की मदद से 9,000 रुपये देकर बाइक छुड़ाई गई थी। मरम्मत पर भी 20,000 से 22,000 रुपये का खर्च आया था। चंद्रकला ने बताया कि वह स्वयं इस बाइक का उपयोग करती थीं और सुनील को चाबी किसी को न देने का निर्देश दिया था। किराएदार सुनील पाटिल ने कहा, "किशन चाबी मांगने आया था। मेरे इनकार करने पर उसने गुस्से में बाइक में आग लगा दी।" स्थानीय निवासी शिवम सोनी ने बताया कि उन्होंने किशन को बाइक की टंकी खोलते देखा और कुछ ही देर बाद उसने आग लगा दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद 112 नंबर की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है और लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।


