आजमगढ़ : 5000 की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0








नक्शा सही करने के नाम मांगा था रूपये
आजमगढ़। जिले की एंटी करप्शन यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर तहसील में कार्यरत लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई दोपहर 3 बजे एसडीएम कार्यालय के पास की गई, जब एंटी करप्शन टीम ने गुप्त योजना के तहत आरोपी को पकड़ा। मामले की शुरूआत तब हुई, जब पीड़ित अमित कुमार सिंह ने एंटी करप्शन यूनिट को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नक्शा सही करने के लिए 5000 की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन यूनिट ने जाल बिछाया। पीड़ित ने जैसे ही केमिकल लगे 5000 के नोट लेखपाल को दिए, पहले से सक्रिय टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। इस कार्रवाई के दौरान सदर तहसील में मौजूद कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन मामले की जानकारी फैलते ही ज्यादातर लोग वहां से खिसक गए। एंटी करप्शन यूनिट ने दो सरकारी लोक सेवकों को इस मामले में गवाह बनाया। आरोपी लेखपाल के खिलाफ लंबे समय से रिश्वतखोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। मामले की आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)