आजमगढ़ : अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जियाऊद्दीन का अवैध भवन जेसीबी से ढहाया

Youth India Times
By -
0









भाजपा नेता के घर पर हमले के बाद प्रशासन जागा, 2022 के आदेश के बाद भी नहीं हटाया था कब्जा
आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावा रायपुर गांव में जियाऊद्दीन ने पोखरी और भीटे की सरकारी जमीन पर कब्जा कर भवन बनाया था। तहसीलदार कोर्ट ने 2022 में इस अतिक्रमण को हटाने का आदेश जारी किया था, लेकिन जियाऊद्दीन ने इसे अनदेखा कर दिया। जन्माष्टमी के दिन जियाऊद्दीन और उसके समर्थकों ने भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक ओंकार गोड़ के घर को ट्रैक्टर से ढहा दिया और मारपीट की। इस घटना के बाद भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की, जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावा रायपुर गांव में बुधवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जियाऊद्दीन के अवैध भवन को जेसीबी से ढहा दिया। यह भवन पोखरी और भीटे की सरकारी जमीन पर बनाया गया था। तहसीलदार सगड़ी शिव प्रकाश सरोज के नेतृत्व में पुलिस फोर्स और जेसीबी के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने नोटिस के बाद यह कार्रवाई की।
बताया जाता है कि जियाऊद्दीन को 2022 में ही तहसीलदार कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था, लेकिन उसने इसकी अनदेखी की। मामला तब गरमाया जब जन्माष्टमी के दिन जियाऊद्दीन और उसके समर्थकों ने भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक ओंकार गोड़ के घर पर हमला कर उसे ढहा दिया और मारपीट की। इस घटना के बाद बिलरियागंज थाने में जियाऊद्दीन, सदरुद्दीन और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह और सत्येंद्र राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पुराने आदेश का पालन करते हुए जियाऊद्दीन को नोटिस जारी किया और बुधवार शाम को उसके अवैध भवन को ढहाकर जमीन को कब्जामुक्त कराया। थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि यह कार्रवाई 2022 के आदेश के तहत की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)