महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। शहर के एक मोहल्ले में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर रविवार रात पुलिस ने अचानक छापेमारी की, जिसके बाद मौके से तीन महिलाओं और दो युवकों को हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस के साथ महिला पुलिस की टीम भी शामिल थी।
स्थानीय लोगों की शिकायतों और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। मोहल्ले वालों का कहना था कि एक घर में देह व्यापार का धंधा जोर-शोर से चल रहा था, जिसमें बाहर से भी लड़कियां और महिलाएं लाई जाती थीं। इस गतिविधि से मोहल्ले की बदनामी हो रही थी और लोग परेशान थे।
रविवार रात कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही घर में हड़कंप मच गया। कई लोग भागने की कोशिश में लगे, लेकिन पुलिस ने दो युवकों और तीन महिलाओं को पकड़ लिया, जिनमें एक महिला इस रैकेट की संचालिका बताई जा रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रॉय ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और इस रैकेट के पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच तेज कर दी गई है। इस कार्रवाई से मोहल्ले में दहशत का माहौल है, लेकिन स्थानीय लोग पुलिस की इस पहल से राहत महसूस कर रहे हैं।







