आजमगढ़ : एक साथ तीन बच्चे हुए लापता, परिवारों में दहशत

Youth India Times
By -
0






23 अगस्त की शाम से गायब हैं तीनों, पुलिस ने शुरू की तलाश, गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के भाटिनपारा गांव में 23 अगस्त की शाम तीन बच्चों के एक साथ लापता होने से गांव में कोहराम मच गया है। लापता बच्चों की पहचान पवन (15 वर्ष) पुत्र हरिराम, सूर्यप्रताप (6 वर्ष) पुत्र दिलावर, और योगेंद्र (12 वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र निवासी रमनीपुर, थाना निजामाबाद के रूप में हुई है। ये तीनों बच्चे शाम करीब 6 बजे अपने घरों से निकले थे और आखिरी बार कतरा गांव की पानी की टंकी के पास एक साथ देखे गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों ने गांव, आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चला। शारदा सहायक खंड 46 नहर को बंद कराकर भी बच्चों की खोज की गई, पर कोई सफलता नहीं मिली। परिजनों ने फूलपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लापता पवन के पिता हरिराम और सूर्यप्रताप के पिता दिलावर ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया, हमने हर संभव कोशिश की, लेकिन बच्चों का कोई अता-पता नहीं चला। हमें उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है। घटना के बाद से गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल है। ग्रामीण भी बच्चों की तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और मामले की गहन जांच कर रही है। क्षेत्र में अनहोनी की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं, और पुलिस से जल्द से जल्द बच्चों को ढूंढने की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)