आजमगढ़ : नवविवाहिता ने ससुरालियों पर लगाए मारपीट, ब्लैकमेल और सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास के आरोप

Youth India Times
By -
0






पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, चार माह पूर्व हुई थी शादी
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर थाना सिधारी में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है। तहरीर के अनुसार पीड़िता  की शादी 30 अप्रैल 2025 को आकाश यादव पुत्र दीनानाथ यादव, निवासी मालव (पिटोखर), थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ से हुई थी। शादी से पहले सगाई 26 जनवरी 2025 और तिलक 25 अप्रैल 2025 को संपन्न हुआ। पीड़िता के अनुसार उसके पिता ने दहेज में 15 लाख रुपये नकद, 10 लाख के गहने, शादी का सारा सामान और एक मोटरसाइकिल दी थी लेकिन विदाई के बाद ससुराल पहुंचते ही परिवार ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी।
पीड़िता ने बताया कि उसके पति आकाश यादव, ससुर दीनानाथ यादव, सास लीलावती, ननद रिंकी यादव और मनीष यादव पुत्र हरिनाथ यादव, निवासी सलहाबाद, मऊ ने मिलकर उसे प्रताड़ित किया। आरोप है कि वे उसकी छोटी कद-काठी और दाहिने हाथ में पोलियो होने का हवाला देकर दहेज में क्रेटा कार मांगते थे। न देने पर उसे लात-घूसों से पीटा जाता था, गालियां दी जाती थीं और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि मनीष यादव ने उसके पति की जानकारी में दुष्कर्म का प्रयास किया, जबकि परिवार ने उसे भोजन से वंचित रखा।
मामला और गंभीर तब हुआ जब 1 जून को आकाश यादव ने बहला-फुसलाकर उसके सारे गहने ले लिए और बाद में परिवार ने उसे घर से निकालने की धमकी दी। 9 अगस्त को जब पीड़िता का भाई उसे ससुराल ले गया, तो परिवार ने फिर से अस्वीकार कर दिया। आरोप है कि ननद रिंकी ने पीड़िता और उसके पति का अश्लील वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करने के लिए मनीष के मोबाइल पर भेज दिया। 11 अगस्त को ससुर दीनानाथ ने दरवाजा तोड़कर हमला किया, लेकिन पीड़िता ने किसी तरह अपनी इज्जत बचाई। 18 अगस्त 2025 को पीड़िता ने 1090 हेल्पलाइन पर कॉल कर पुलिस बुलाई, लेकिन पुलिस सिर्फ चेतावनी देकर चली गई। उसी दिन परिवार ने उसे बुरी तरह पीटा, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और बेहोश कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया। 20 अगस्त को उसके भाई ने उसे ससुराल से लाकर घर पहुंचाया, जहां परिवार को पूरी घटना बताई गई। उसी दिन सदर अस्पताल आजमगढ़ में मेडिकल जांच कराई गई, जहां चोटों की पुष्टि हुई और एक्स-रे की सलाह दी गई। 21 अगस्त को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दहेज उत्पीड़न, मारपीट, ब्लैकमेल और दुष्कर्म के प्रयास की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)