पूर्व में सत्ता पक्ष के नेताओं के विरोध के चलते बने थे मीडिया की सुर्खियां और अब......
आजमगढ़। जनपद में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी सुनील कुमार धनवन्ता आज फिर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पूर्व सत्ता पक्ष के लोगों के विरोध का सामना करते हुए वे मीडिया की सुर्खियां बने रहें, सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा उनके कार्यशैली पर अंगुली उठाते हुए धरना प्रदर्शन भी किया गया था। आज फिर वही आईएएस अधिकारी सुनील कुमार धनवन्ता आज फिर चर्चा का केन्द्र बने हुए हैं हां बस अन्तर इतना है कि इस बार कारण कुछ और है।
बता दें कि जनपद की तहसील निजामाबाद ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम के तहत शिकायतों के निस्तारण में लगातार दूसरी बार जून और जुलाई 2025 में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी निजामाबाद, श्री सुनील कुमार धनवंता ने बताया कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता के अनुरूप आईजीआरएस संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री संदर्भ, आयुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, आॅनलाइन संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ और शासन परिषद संदर्भों का निस्तारण समय पर किया गया, जिसमें जून और जुलाई 2025 में एक भी संदर्भ डिफॉल्ट नहीं हुआ। तहसील स्तर पर स्थल निरीक्षण और फीडबैक के माध्यम से शिकायतों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है। इस उपलब्धि के लिए तहसील निजामाबाद को दोनों माह में 100 अंक प्राप्त हुए हैं। यह उपलब्धि तहसील प्रशासन की कार्यकुशलता और जन शिकायतों के प्रति गंभीरता को दर्शाती है।

