आजमगढ़: डीएम ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिये आदेश

Youth India Times
By -
0

 










डिप्टी सीएमओ व उप निदेशक मण्डी (निर्माण) का वेतन रोकने सहित शासन को पत्र भेजने का निर्देश
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने गौ आश्रय स्थलों में नर, मादा, बीमार पशुओं और उनके बच्चों को अलग-अलग रखने, पर्याप्त हरा चारा बोने, साइलेज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। बाढ़ प्रभावित सगड़ी तहसील के 78 ग्रामों के पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने, टीकाकरण और इयर टैगिंग शत-प्रतिशत करने का आदेश दिया। अधूरी जानकारी देने पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
वहीं जिलाधिकारी ने जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर जुलाई-2025 की शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने असंतुष्ट फीडबैक वाले ग्रामों में अधिकारियों को शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक और अपर मुख्य अधिकारी से असंतुष्ट फीडबैक पर स्पष्टीकरण मांगा गया, साथ ही डिफाल्टर विभागों का वेतन रोकने और मनरेगा में वित्तीय अनियमितता के मामले में ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। अनुपस्थित उप निदेशक मण्डी (निर्माण) का वेतन रोकने और शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया। सभी अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए पोर्टल की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)