आजमगढ़ : नवागत एडीओ पंचायत सुभाष चंद शर्मा ने संभाला कार्यभार

Youth India Times
By -
0

 






सुनील कुमार मिश्रा का तरवां विकास खंड में स्थानांतरण

आजमगढ़। विकास खंड सठियांव में लंबे समय से तैनात सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सुनील कुमार मिश्रा का स्थानांतरण विकास खंड तरवां में किया गया है। मंगलवार को उन्हें नम आँखों और सम्मान के साथ विदाई दी गई। खंड विकास अधिकारी राज किशोर सिंह ने बताया कि सुनील कुमार मिश्रा को नियमानुसार कार्यमुक्त कर उनके गंतव्य स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए विदा किया गया। इस अवसर पर उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
सठियांव विकास खंड में नवागत सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सुभाष चंद शर्मा ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनकी नियुक्ति से विकास खंड में पंचायती कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर सचिव मनोज सिंह, सतीश सिंह, हरिकेश राय, संतोष सिंह, जितेंद्र कुमार, राधेश्याम सिंह, रंजीत कुमार, मटरूलाल, कमलेश, महावीर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)