आजमगढ़ : सपा विधायक रमाकांत यादव के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी

Youth India Times
By -
0






सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो ने बढ़ाई हलचल, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़। फूलपुर पवई से सपा विधायक और जहरीली शराब कांड में जेल में बंद रमाकांत यादव को लेकर सोशल मीडिया पर दो सजातीय युवकों के बीच तीखी बहस का ऑडियो वायरल हो रहा है। जीयापुर उत्तरी, थाना तरवां निवासी मृत्युंजय यादव ने मसीरबीर महुआ, थाना जहानागंज के ग्राम प्रधान आलोक यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मृत्युंजय ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि मेहनगर से सपा विधायक पूजा सरोज के क्षेत्र में कार्य न करने को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणियां की गई थीं। मृत्युंजय ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद आलोक यादव ने पहले सोशल मीडिया पर बहस की और फिर फोन पर रमाकांत यादव का नाम लेकर धमकी दी कि "सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखा तो जान से मार देंगे।"
शिकायतकर्ता मृत्युंजय यादव ने आलोक यादव को रमाकांत यादव का करीबी बताते हुए दावा किया कि उनका अन्य बड़े माफियाओं से भी संबंध है। दूसरी ओर, ग्राम प्रधान आलोक यादव ने सफाई दी कि सोशल मीडिया और फोन पर केवल बहस हुई थी, न कि जान से मारने की धमकी दी गई। हालांकि, वायरल ऑडियो आलोक के दावों को कमजोर करता दिख रहा है। तरवां थाने के प्रभारी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, और रमाकांत यादव के आपराधिक इतिहास को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)