आजमगढ़ में निर्माणाधीन परिसर पर कब्जे को लेकर तनाव, भाजपा नेता और डॉक्टर के बीच झड़प

Youth India Times
By -
0

 





कोतवाली में एक तरफ भाजपा नेता और दूसरी तरफ IMA के डॉक्टर रहे मौजूद
आजमगढ़। कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर में निर्माणाधीन परिसर पर कब्जे को लेकर बुधवार को भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मयंक गुप्ता और डॉक्टर नदीम अहमद के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। दोनों पक्षों में दिन में झड़प हो गई, जिसमें मारपीट के आरोप-प्रत्यारोप लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि मौके पर फोर्स तैनात की गई है।
मयंक गुप्ता का दावा है कि बलरामपुर में उनका कैंप कार्यालय है और उन्होंने इस जमीन पर हाई कोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त किया है। वहीं, डॉक्टर नदीम अहमद का कहना है कि उन्होंने डेढ़ साल पहले इस जमीन का बैनामा लिया और विकास प्राधिकरण से अस्पताल निर्माण की स्वीकृति प्राप्त की है। नदीम ने स्थानीय अदालत से अपने पक्ष में आदेश होने का भी दावा किया। दोनों पक्षों के दावों के बीच पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद शाम को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और मयंक गुप्ता को अपने साथ ले गए। उन्होंने डॉक्टर नदीम पर गंभीर आरोप लगाए। दूसरी ओर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर कोतवाली में डटे रहे। रविवार को IMA ने प्रेस वार्ता कर डॉक्टर नदीम को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। दोनों पक्षों के हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस सतर्कता बरत रही है, लेकिन बार-बार होने वाली घटनाओं से तनाव बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)