आजमगढ़ : विधायक नफीस अहमद का उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने किया भव्य स्वागत

Youth India Times
By -
0

 





शिक्षकों की मांगों को लेकर विधायक के सराहनीय योगदान के लिए ज्ञापित किया धन्यवाद
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, आजमगढ़ इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने गोपालपुर विधानसभा के विधायक नफीस अहमद का उनके निवास पर जोरदार स्वागत किया। विधायक ने शिक्षकों की लंबित मांगों, जैसे चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान से संबंधित शासनादेश जारी कराने के लिए विधानसभा में सवाल उठाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री दयाराम यादव ने की। उन्होंने विधायक नफीस अहमद को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया, जबकि अन्य सदस्यों ने माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य भागवत यादव, जिला उपाध्यक्ष पंकज पाण्डेय, अनिल यादव, रविंद्र प्रसाद यादव, दीना नाथ यादव, रामाश्रय यादव, ओमप्रकाश यादव, देवानंद सिंह, लालजी यादव सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में विधायक नफीस अहमद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए भविष्य में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी सदस्यों का कुशलक्षेम पूछकर उन्हें विदा किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)