उत्तर प्रदेश में 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

Youth India Times
By -
0




नए दायित्वों के साथ अधिकारियों की तैनाती, कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। शासन ने अधिकारियों को तत्काल नए कार्यस्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। इस कदम को राज्य में कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने और पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तबादलों की सूची के अनुसार, राम सेवक गौतम को पुलिस अधीक्षक, शामली से पुलिस अधीक्षक, पीटीएस मुरादाबाद स्थानांतरित किया गया है। अरविन्द मिश्र को पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात से हटाकर पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू), लखनऊ नियुक्त किया गया है। घनश्याम को पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती से पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय को सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात बनाया गया है। राहुल भाटी को पुलिस अधीक्षक, एसएसएफ लखनऊ से हटाकर पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती तैनात किया गया है। लाखन सिंह यादव को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ भेजा गया है। नरेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, बागपत से पुलिस अधीक्षक, मली नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)