डिप्टी सीएमओ को बनाया बंधक, नगदी और गहने लूटे

Youth India Times
By -
0




शादी के लिए लड़की देखने गए थे डिप्टी सीएमओ, कोतवाली में दी तहरीर
मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शादी के लिए लड़की देखने आए आगरा के डिप्टी सीएमओ और उनके दोस्त को बंधक बनाकर लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रविवार को शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के पास हुई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन आरोपी फरार हैं और उनके घर पर ताला लटका है।
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र, आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर-10 निवासी डॉ. एके सिंह, जो हाथरस के बाग्ला हॉस्पिटल में वरिष्ठ परामर्शदाता हैं, ने बताया कि वह तलाकशुदा हैं। अपनी रिश्ते की बहन के कहने पर वह मैनपुरी में एक लड़की से शादी के लिए बात करने आए थे। रविवार दोपहर 3 बजे वह अपने दोस्त ललित कौशिक (वसुंधरा कॉलोनी, हाथरस गेट) के साथ लड़की के घर पहुंचे। वहां उनकी रिश्ते की बहन, एक अन्य महिला और दो पुरुष मौजूद थे। आरोप है कि इन लोगों ने डॉ. सिंह और उनके दोस्त को बंधक बना लिया। उनसे 75 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, दो अंगूठियां, एक ब्रेसलेट और लड़की के लिए लाए गए कपड़े लूट लिए। शाम 7 बजे दोनों को रिहा किया गया। डॉ. सिंह ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और कोतवाली पुलिस में तहरीर दी। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित द्वारा बताए गए घर पर ताला लटका है और आरोपी मौके से फरार हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)