आजमगढ़ : जनपद के युवक ने गुजरात में की आत्महत्या

Youth India Times
By -
0




पिता ने घटना के लिए प्रेम प्रसंग और प्रताड़ना को बताया कारण
आजमगढ़। जनपद ने गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर गांव में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गांव निवासी 19 वर्षीय अबुशाद, पुत्र एजाज अहमद, ने गुजरात के सूरत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अबुशाद को गांव की एक महिला और उसके सहयोगियों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते वह मानसिक रूप से टूट गया और उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पीड़ित पिता एजाज अहमद ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव की एक महिला, जो एक निजी विद्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत है और तीन बच्चों की मां है, का उनके बेटे अबुशाद के साथ अवैध संबंध था। जब यह बात परिवार तक पहुंची, तो अबुशाद को समझाया गया और उसने महिला से दूरी बना ली। इसके बाद महिला ने विद्यालय के मालिक के साथ मिलकर अबुशाद को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि स्कूल के मालिक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अबुशाद को विद्यालय में बुलाकर मारपीट की। इसके बाद उक्त महिला ने राजनाथ के इशारे पर पुलिस में अबुशाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अबुशाद को हिरासत में लेकर उसकी पिटाई की और बाद में समझौता कराकर उसे छोड़ दिया, साथ ही परिवार को सलाह दी कि उसे कहीं बाहर भेज दें।
परिवार ने मजबूरी में 22 अगस्त को अबुशाद को काम के लिए सूरत भेज दिया। लेकिन वहां भी उक्त महिला और स्कूल का मालिक के द्वारा फोन पर मानसिक प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। इस तनाव को न सह पाने के कारण 26 अगस्त को अबुशाद ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूत्रों के अनुसार, उक्त महिला वर्तमान में अपने घर से फरार है। उसके परिवार का कहना है कि महिला के तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 7, 5 और 3 वर्ष है। परिवार ने यह भी बताया कि उक्त महिला स्कूल के मालिक के निजी विद्यालय में चपरासी नहीं, बल्कि शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।
गंभीरपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। मृतक का शव पुलिस की देखरेख में रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है। चूंकि आत्महत्या गुजरात के सूरत में हुई है, इसलिए वहां की पुलिस को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और जांच जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)