आजमगढ़ : नौकरी के नाम पर महिला से वसूले रुपए, फिर इज्जत पर डाला हाथ

Youth India Times
By -
0

 




दिन भर डीएम कार्यालय का लगवाया चक्कर, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
आजमगढ़ : नौकरी दिलाने के बहाने एक महिला के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ ने सिधारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में फातिमा, पत्नी आमिर फहीम, निवासी पुरा सुफी, थाना मुबारकपुर, के आवास पर मिली थी। फातिमा के पति आमिर फहीम ने पीड़िता का मोबाइल नंबर लिया और चपरासी की नौकरी दिलाने का वादा किया। इसके लिए उसने 20 हजार रुपये और चार फोटो मांगे। आमिर ने पीड़िता को कई बार आजमगढ़ डीएम कार्यालय ले जाकर इधर-उधर घुमाया।
जुलाई 2025 के दूसरे सप्ताह में आमिर ने पीड़िता को डीएम कार्यालय बुलाया और कार्यालय बंद होने की बात कहकर खाना खाने के लिए नरौली स्थित रेस्टोरेंट ले गया। वहां उसने पीड़िता से अश्लील बातें की, उनके साथ छेड़खानी किया, और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता किसी तरह वहां से बचकर घर पहुंची और डर के कारण तुरंत शिकायत नहीं कर पाई।
31 जुलाई को पीड़िता ने सिधारी थाने में आमिर फहीम, पुत्र फहीम अख्तर, के खिलाफ FIR दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)