लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने बृहस्पतिवार को डिप्टी एसपी रैंक के 39 अफसरों का तबादला कर दिया। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार शर्मा को नागरिक उड्डयन, नेहा त्रिपाठी को सीतापुर और धर्मेंद्र कुमार सिंह को 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी भेजा गया है। वहीं, सहारनपुर से प्रदीप कुमार यादव को लखनऊ कमिश्नरेट में नई जिम्मेदारी दी गई है।
तबादला आदेश में 15 एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अयोध्या में यूपीएसएसएफ में तैनात अभय कुमार मिश्रा, सीआईडी मुख्यालय के राजेंद्र प्रसाद यादव और एलआईयू मेरठ के डॉ. राजीव कुमार सिंह को विजिलेंस भेजा गया है। इसके अलावा, डीजीपी मुख्यालय के राहुल मिश्रा को देवरिया, यूपी 112 की मोहिनी पाठक को पुलिस भर्ती बोर्ड और कानपुर कमिश्नरेट में डॉ. अर्चना सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने डिप्टी एसपी रैंक के 39 अफसरों और 15 एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों की नई तैनाती का आदेश जारी किया है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर जैसे पुलिस कमिश्नरेट के साथ-साथ पीएसी, विजिलेंस, और तकनीकी सेवा शाखा में अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है।
लखनऊ में गौरव कुमार शर्मा को नागरिक उड्डयन, नेहा त्रिपाठी को सीतापुर, और प्रदीप कुमार यादव को कमिश्नरेट में भेजा गया है। अन्य प्रमुख तबादलों में हर्षिता गंगवार को महोबा से तकनीकी सेवा शाखा, शिव ठाकुर को बुलंदशहर से मुरादाबाद, और तेज बहादुर सिंह को कानपुर से उन्नाव भेजा गया है। इसी तरह, एडिशनल एसपी रैंक में अभय कुमार मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद यादव और डॉ. राजीव कुमार सिंह को विजिलेंस में तैनाती दी गई है।




