आजमगढ़ : सुहेलदेव विश्वविद्यालय एवं 99 यूपी बटालियन एनसीसी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

Youth India Times
By -
0

 









बटालियन के कैडेटों ने राष्ट्रीय ध्वज़ को दोनों जगहों पर प्रदान किया गॉर्ड ऑफ ऑनर
आज़मगढ़। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के 99 यू0पी0 बटालियन एन सी सी परिसर में उल्लासपूर्ण ढँग से आज़ादी का ध्वज फहराया गया।
प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी शस्त्र देते हुए कैडेटों ने एन सी सी के प्रोटोकॉल के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।इस अवसर पर डी0ए0 वी0 कॉलेज के सहयुक्त एन सी सी अधिकारी ले0 डॉ0 पंकज सिंह, सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान, जे सी ओ विशाल थापा, हवलदार सन्दीप कुमार, लाल सिंह व अन्य पी0आई0 स्टाफ़ के साथ कैडेट्स मौजूद रहे।
बटालियन पर ध्वजारोहण के पश्चात ले0 डॉ0 पंकज सिंह के नेतृत्व में 99 यू0 पी0 बटालियन एन सी सी की 2-6 की गॉर्ड के द्वारा महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय पहुँचकर भारतीय सेना के अंग के रूप में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपने सम्मान और कर्तव्य का प्रदर्शन किया गया, जहाँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 संजीव कुमार ने ध्वजारोहण किया।
कुलपति द्वारा अपने उद्बोधन में शहीदों को नमन करते हुए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को अतुलनीय बताते हुए कहा गया कि, आज़ादी के बाद से ऑपरेशन सिन्दूर तक भारतीय सेना ने अपने अतुलनीय पराक्रम और शौर्य से भारत-भारती के लिए सदा सर्वदा विजय गाथा ही लिखी है इसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्र के साथ विश्विद्यालय परिवार भी उनका ऋणी है, हम शिक्षा के दीपक के सामाजिक प्रहरी के रूप में यह शपथ और संकल्प लेते हैं कि राष्ट्र प्रहरियों के योगदानों को अमिट और अक्षुण्ण बनाये रखने और उनके साहस और वीरता के मूल्यों को जन जन के मानस में बसाने के लिए सदैव कटिबद्ध रहेंगे।
कुलपति द्वारा अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस परेड 2025 की प्रतिभागी डी0 ए0 वी0 कॉलेज की कैडेट आकांक्षा वर्मा के इंडो भूटान यूथ फ़्रेण्डशिप इंटरनेशनल कैम्प में तथा प्रिंस मौर्य के राष्ट्रीय थल सैनिक कैम्प में चयन पर बधाई देते हुए इसे विश्वविद्यालय और जनपद के लिए गौरव का क्षण बताया गया।
विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अपने आभार ज्ञापन में कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र द्वारा अन्य सहयोगियों के साथ 99 यू0पी0 बटालियन एन सी सी के सहयोग के लिए भी कृतज्ञता ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर प्रो0 प्रशांत कुमार राय, डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह, डॉ0 देवेन्द्र पाण्डेय, उपकुलसचिव केशलाल, सहायक कुलसचिव महेश कुमार श्रीवास्तव, संपत्ति प्रभारी प्रांशु सिंह, निजी सचिव विपिन शर्मा, वैयक्तिक सहायक भूपेंद्र पाण्डेय व अन्य कर्मचारियों के साथ अतिथि प्रवक्ता एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)