मदरसे में दिल दहलाने वाली खौफनाक वारदात आई सामने
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के टांडा गांव में दारूल उलूम मुजफ्फरिया लिल बनात मदरसे में पढ़ने वाली एक किशोरी ने मौलवी शहजाद के 11 माह के गोद लिए बेटे दलहा की हत्या कर दी। किशोरी ने पुलिस को बताया कि एक माह पहले चोरी से मोबाइल पर बात करने की सजा में मौलवी और उसकी पत्नी ने उसे पीटा था और परिजनों को बुलाकर भी पिटवाया था। इससे आहत किशोरी ने बदला लेने के लिए शनिवार रात बच्चे को कपड़े में लपेटकर बेड में रजाई और अन्य कपड़ों के नीचे दबा दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बच्चे के लापता होने पर परिवार और मदरसे के लोगों ने घंटों तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच में किशोरी रात 12:08 बजे मौलवी के कमरे में जाती और 52 सेकंड बाद वापस लौटती दिखी। पूछताछ में किशोरी ने अपना गुनाह कबूल किया और बच्चे को बेड से बरामद कराया। पोस्टमार्टम में बच्चे की मौत का कारण दम घुटना सामने आया। पुलिस ने आरोपी किशोरी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।










