आजमगढ़: अवैध हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, संचालक सहित 5 गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

 





मेजों पर रखे 10 हुक्के, विभिन्न लोग फ्लेवरयुक्त तंबाकू किए गए बरामद
आजमगढ़ : थाना मुबारकपुर पुलिस ने अलीनगर चौराहे के पास स्थित आउल कैफे में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान हुक्का बार संचालक अजीजुर्रहमान सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना किसी वैध लाइसेंस के कैफे में हुक्का परोसा जा रहा है और कम उम्र के युवाओं को नशे की लत लगाई जा रही है।
29 अगस्त की रात को प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अलीनगर चौराहे के पास गुड्डू मिर्जा के मकान की छत पर बने आउल कैफे पर छापा मारा। मौके पर पुलिस ने देखा कि कैफे में 10 हुक्के विभिन्न मेजों पर रखे थे, जिनमें कुछ लोग फ्लेवरयुक्त तंबाकू का सेवन कर रहे थे। पुलिस को देखकर कई लोग भागने लगे, लेकिन संचालक अजीजुर्रहमान, उनके दो पुत्र आकिब रहमान और नवाजिस रहमान, साथ ही दो अन्य व्यक्ति अबु तोराब और कमालुद्दीन को हिरासत में लिया गया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने 10 हुक्के, 3 हुक्का रॉड, 7 हुक्का पाइप, 6 चिलम, 7 फुकनी, 1 चिमटी, 24 डिब्बे फ्लेवर, विभिन्न कंपनियों के 107 पैकेट फ्लेवर, और 17 पैकेट सिगरेट बरामद किए। पूछताछ में संचालक अजीजुर्रहमान ने स्वीकार किया कि वह अपने दोनों पुत्रों के साथ मिलकर बिना लाइसेंस के हुक्का बार चला रहा था और एक हुक्के का रेट 150 रुपये रखा गया था।
आरोपियों के पास हुक्का और तंबाकू रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। उनके खिलाफ सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी रात 10:45 बजे के करीब हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीजुर्रहमान पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी अलीनगर, ईदगाह के पास, थाना मुबारकपुर, आकिब रहमान पुत्र अजीजुर्रहमान, निवासी अलीनगर, थाना मुबारकपुर, नवाजिस रहमान पुत्र अजीजुर्रहमान, निवासी अलीनगर, थाना मुबारकपुर, अबु तोराब पुत्र मो0 नईम, निवासी अलीनगर, थाना मुबारकपुर, कमालुद्दीन पुत्र सलाउद्दीन, निवासी अलीनगर, थाना मुबारकपुर शामिल हैं। छापेमारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय और उपनिरीक्षक मुरारी मिश्र के नेतृत्व में थाना मुबारकपुर की पुलिस शामिल थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)