आजमगढ़ : योग शिक्षक नियुक्ति के नाम पर अवैध वसूली का मामला आया सामने

Youth India Times
By -
0






बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी चेतावनी, कही यह बात
आजमगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि परिषदीय विद्यालयों में योग शिक्षक की नियुक्ति के नाम पर कुछ संस्थाओं द्वारा अवैध वसूली की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय से योग शिक्षक नियुक्ति के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
बीएसए ने इस तरह की गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी है कि ऐसी किसी भी अनधिकृत गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि वे ऐसी भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और किसी भी वसूली के मामले में तुरंत जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय को सूचित करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)