कानून के शिकंजे में आईं 'पापा की गालीबाज परियां', मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0







गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की छापेमारी, दोनों फरार
लखनऊ। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो और भद्दी गालियां पोस्ट करने वाली दो लड़कियों, महक और परी, के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों के खिलाफ थाना असमोली में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 'महक परी 143' नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये लड़कियां आपत्तिजनक कपड़ों में वीडियो बनाकर और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट शेयर करती थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इन वीडियो से न केवल सामाजिक मर्यादाएं प्रभावित हो रही थीं, बल्कि संभल जैसे धार्मिक स्थल का नाम भी बदनाम हो रहा था।
पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कांस्टेबल मोहित चौधरी के माध्यम से दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि महक और परी, जो अमरोहा जिले के शहबाजपुर गांव की रहने वाली हैं, के खिलाफ धारा 296 बी और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों के घरों पर छापेमारी भी की, लेकिन दोनों फरार हैं।
एसपी विश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया यूजर्स ने इन वीडियो को पुलिस को टैग कर शिकायत की थी। जांच में पता चला कि महक और परी के साथ दो अन्य लोग, एक लड़की और एक लड़का, भी इस अकाउंट को संचालित करने में शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस का कहना है कि इन वीडियो से गांव की महिलाओं और समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। एसपी ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर अश्लीलता, अभद्र भाषा या भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)