मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

Youth India Times
By -
0

 







पुलिस ने नाबालिग युवती सहित पांच को किया गिरफ्तार
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में मिलेनियम सिटी, करीमनगर के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने रविवार रात पर्दाफाश किया। सीओ कैंपियरगंज विवेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में दो युवतियां, एक महिला और दो पुरुष पकड़े गए। इनमें एक लड़की नाबालिग पाई गई। नाबालिग और दूसरी युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया, जबकि देह व्यापार में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस को मकान से फोन पे का क्यूआर कोड कार्ड भी मिला, जिस पर बृजेश नाम दर्ज था। बताया जा रहा है कि आरोपी नगद के साथ-साथ ऑनलाइन पेमेंट भी लेते थे। सीओ विवेक तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव के साथ मिलेनियम सिटी के मकान पर छापा मारा गया। पूछताछ में पता चला कि मकान को किराए पर लेकर देह व्यापार चलाया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बृजेश कुमार साहनी उर्फ विजय (निवासी एकला नंबर 2, थाना गुलरिहा), प्रेम साहनी (निवासी हरसेवकपुर नंबर 2) और अनीता उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। नाबालिग को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया, जबकि दूसरी युवती को प्रोबेशन अधिकारी को सौंपा गया। तलाशी में बृजेश के पास से 250 रुपये, बिट्टू के पास से 3200 रुपये और चार आधार कार्ड बरामद हुए। बृजेश के पास दो आधार कार्ड थे, जिनमें एक पर नाम बृजेश पुत्र कैलाश और दूसरे पर विजय पुत्र अमित दर्ज था। बिट्टू के पास भी दो आधार कार्ड मिले, जिनमें एक पर अनीता केयर ऑफ विजय कुमार लिखा था। बृजेश ने बताया कि अनीता के साथ पति-पत्नी के रूप में दिखाकर मकान किराए पर लिया गया था। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मकान मालिक की भूमिका की जांच कर रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)