आजमगढ़ : थाना रौनापार पुलिस ने एक सनसनीखेज दुष्कर्म मामले में वांछित अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ राघव रावत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर एक युवती को डेढ़ वर्ष तक अपने प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप है। इस मामले में पीड़िता को एक बच्ची भी है।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना रौनापार में मुकदमा संख्या 263/25, धारा 64(1), 351(3) बीएनएस और 3/4 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि राघव रावत, पुत्र विनोद रावत, निवासी सियरही, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ, ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया। इसके अतिरिक्त, पीड़िता ने अपने पिता पर भी मां की मृत्यु के बाद शोषण और बलात्कार का आरोप लगाया, साथ ही जान से मारने की धमकी देने की बात कही।
विवेचना के दौरान अभियुक्त राघव रावत के खिलाफ धारा 64(1) बीएनएस और 3/4 पास्को एक्ट, जबकि पीड़िता के पिता के खिलाफ धारा 64(2)/351(3) बीएनएस और 5(ड़)/6 पास्को एक्ट के तहत अपराध सिद्ध पाया गया। आज 15 जुलाई को थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राघव रावत को सुबह 11:20 बजे ग्राम सुरौली बार्डर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल, उपनिरीक्षक पूनम विश्वकर्मा, कॉन्स्टेबल सिकंदर यादव, आनंद नारायण, अमितेश कुमार और विकास कुमार शामिल थे।







