आजमगढ़ : सिपाही का शव फंदे से लटकता मिला, पुलिस जांच में जुटी

Youth India Times
By -
0






बिलरियागंज थाने में पीआरवी 112 वाहन का चालक था मृतक, पुलिस जांच में जुटी
मऊ। जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बुढ़ावे गांव में मंगलवार सुबह एक सिपाही का शव घर के आंगन में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान संजय कुमार (45) के रूप में हुई, जो आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना में पीआरवी 112 वाहन के चालक थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार, संजय कुमार सोमवार शाम ड्यूटी के बाद घर लौटे थे। उनकी पत्नी अपने चार बच्चों के साथ दो दिन पहले दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसुरी बुजुर्ग मायके गई थीं। मंगलवार सुबह संजय के बड़े भाई सीता राम ने घर में घुसे कुत्ते को भगाने के दौरान आंगन में संजय का शव ग्रिल पर साड़ी के फंदे से लटकता देखा। यह देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को नीचे उतारा और घर की तलाशी ली। जांच में पाया गया कि संजय का शव साड़ी के फंदे से लटक रहा था, उनके दोनों पैर टेबल पर टिके थे और टीशर्ट में चश्मा लगा था। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह संजय टहलने गए थे और लौटकर घर में चले गए। काफी देर तक बाहर न आने पर यह घटना सामने आई।
सूचना पर संजय की पत्नी अपने चार बच्चों—जागृति (18), निधी (11), सर्वेश कुमार (15) और आदर्श कुमार (10)—के साथ घर पहुंची और शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगी। संजय तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके बड़े भाई सीता राम और श्रीराम अलग-अलग घरों में रहते हैं। संजय वर्ष 2003 में पुलिस में भर्ती हुए थे। सरायलखंसी थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह मिली। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)