आजमगढ़ : जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे माहुल चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, पवई थाना क्षेत्र की एक युवती अपने ननिहाल अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी। उसका अहरौला थाना क्षेत्र के समयसा गांव निवासी अमर नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार रात को अमर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ननिहाल पहुंच गया। रविवार सुबह 11 बजे तक जब वह घर से बाहर नहीं निकला, तो ग्रामीणों को शक हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे घर से निकालकर उसकी पिटाई की और माहुल चौकी पुलिस को बुला लिया।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर दोनों पक्षों के परिजनों को चौकी बुलाया। पूछताछ में पता चला कि युवक और युवती की शादी तय है। दोनों पक्षों की सहमति के बाद पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया। माहुल चौकी प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि चूंकि दोनों की शादी तय थी और दोनों पक्ष कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे, इसलिए युवक को छोड़ दिया गया।







