रिपोर्ट : शिव शंकर
आजमगढ़ : जनपद के अतरौलिया क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग तीन गांवों में वज्रपात की घटनाओं में एक किशोरी, एक युवती और एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इन घटनाओं में आठ अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, जोहबतपुर गांव में खेत में धान की रोपाई कर रही महिलाओं पर वज्रपात हुआ। इस हादसे में 16 वर्षीय अंतिमा, पुत्री मंटू, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूरी के लिए खेत में काम कर रहे थे। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सुखीपुर गांव में 23 वर्षीय ज्योति, पुत्री राजाराम, जो सिलाई सीखने के बाद सेनपुर से लौट रही थी, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई। इसी तरह, भीलमपुर छपरा गांव में 55 वर्षीय श्रीराम राजभर, पुत्र रामभवन, जो अपनी गाय चरा रहे थे, वज्रपात की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी और उनकी गाय की मौत हो गई।
तीनों गांवों में इन घटनाओं के बाद कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।