प्रबंधक अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में लेंगे भाग, समस्याओं से शासन को कराया जाएगा अवगत : महामंत्री रणवीर सिंह 'पप्पू'
मेंहनगर (आजमगढ़) : अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा के तत्वावधान में 6 जुलाई 2025 को लखनऊ में प्रबंधकों का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन डी.ए.वी. कॉलेज, राजेंद्र नगर, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के सामने स्थित प्रदेशिक संगठन कार्यालय में होगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, साथ ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
प्रबंधक सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद कुमार के निर्देशन में आयोजित इस सम्मेलन में प्रबंधकों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा होगी। इन समस्याओं को आवेदन पत्र के माध्यम से शासन के समक्ष प्रस्तुत कर उनके निराकरण के लिए वार्ता की जाएगी।
पंचायत इंटर कॉलेज, गौरा के प्रबंधक एवं प्रबंधक सभा के जिला महामंत्री रणवीर सिंह 'पप्पू' ने बताया कि जनपद के प्रबंधक अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेंगे, ताकि उनकी समस्याओं को प्रभावी ढंग से शासन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने सभी प्रबंधकों से अपील की है कि वे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से सहभागिता करें।