सनसनीखेज हत्याकांड: पति ने पहली पत्नी की फावड़े से कूचकर की हत्या

Youth India Times
By -
0

 







प्रेमी के साथ भाग गई थी पत्नी, 11 साल बाद वापस आने पर दिया घटना को अंजाम
गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के मरदानपुर गांव में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में जय प्रकाश राम ने अपनी पहली पत्नी वंदना (28) की फावड़े से सिर कूचकर हत्या कर दी। बीचबचाव करने आई जेठानी कौशल्या (45) पर भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कौशल्या को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, जय प्रकाश राम की शादी 2009 में वंदना से हुई थी। 2014 में वंदना अपने पति और बेटे को छोड़कर गांव के ही शैलेंद्र राम के साथ चली गई थी। दोनों ने शादी कर दिल्ली में रहना शुरू किया। इस दौरान जय प्रकाश ने दूसरी शादी की, लेकिन दूसरी पत्नी भी कुछ समय बाद किसी और के साथ चली गई। इसके बाद उसने तीसरी शादी की, लेकिन तीन महीने पहले तीसरी पत्नी की मौत हो गई।
लगभग एक महीने पहले वंदना अपने तीन बच्चों—शिवानी (7), आर्यन (6) और कल्लू (1)—के साथ मरदानपुर लौटी थी। बुधवार शाम करीब 6 बजे वंदना अपनी जेठानी कौशल्या के साथ खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गई थी। इसी दौरान जय प्रकाश वहां पहुंचा और किसी बात पर वंदना से बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि उसने फावड़े से वंदना पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वंदना भागकर पास के धान के खेत में गई, लेकिन जय प्रकाश ने पीछा कर उसका सिर कूचकर हत्या कर दी। बीचबचाव करने आई कौशल्या पर भी हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने घायल कौशल्या को मेडिकल कॉलेज भेजवाया और वंदना के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लिया। सीओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि जय प्रकाश अपनी पत्नियों के साथ अक्सर मारपीट करता था, जिसके चलते उसकी पत्नियां उसे छोड़कर चली जाती थीं। इस घटना ने चार बच्चों—जय प्रकाश और वंदना के एक बेटे तथा वंदना और शैलेंद्र के तीन बच्चों—के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)