अचानक हुआ तेज धमाका...; बिछ गईं लाशें ही लाशें

Youth India Times
By -
0

 







दर्दनाक हादसे में दूल्हे समेत 8 की मौत, मचा कोहराम
संभल : मेरठ-बदायूं रोड पर शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे एक भीषण सड़क हादसे में बरातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दूल्हे सूरज पाल (20) समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में दूल्हे की बहन, चाची, चचेरी बहन और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।
जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम ने अपने बेटे सूरज पाल की शादी बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के सिरसौल गांव में तय की थी। शुक्रवार शाम बरात सिरसौल के लिए रवाना हुई थी। 11 गाड़ियां पहले ही निकल चुकी थीं, लेकिन एक बोलेरो में दूल्हा सूरज पाल समेत 10 लोग सवार थे। रास्ते में जुनावई के पास जनता इंटर कॉलेज की दीवार से बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
ग्रामीणों ने जेसीबी और क्रेन की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। डॉक्टरों ने सूरज पाल (20), उनकी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरी बहन एश्वर्या (3), चचेरे मामा सचिन (22), सचिन की पत्नी मधु (20), ममेरे भाई गणेश (2) और चालक रवि (28) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को अलीगढ़ रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सुखराम का परिवार एक माह पहले राजस्थान के भीलवाड़ा से अपने पैतृक गांव हरगोविंदपुर शादी की तैयारियों के लिए आया था। शादी की रस्में पूरी होने के बाद परिवार को वापस राजस्थान लौटना था। इस हादसे ने सुखराम के परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया। उनके बेटे और बेटी की मौत हो गई, जबकि साला देवा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हादसे की खबर सुनते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया।
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। बोलेरो अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि अचानक पलटने के बाद दीवार से टकराने की जोरदार आवाज सुनाई दी। खिड़कियां चिपक जाने के कारण घायलों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।
हादसे की सूचना मिलते ही विधायक गुन्नौर रामखिलाड़ी यादव के बेटे अखिलेश यादव और पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव सीएचसी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, नायब तहसीलदार बबलू कुमार और अनुज कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)