आजमगढ़: जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के लसड़ा खुर्द गांव में एक 42 वर्षीया महिला के साथ बदसलूकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने शुक्रवार को स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के वीरेंद्र तिवारी पुत्र जयमूरत ने पुराने खिड़की विवाद को लेकर शुक्रवार शाम 7 बजे उसे रास्ते में रोककर कपड़ा फाड़ने की कोशिश की। इस दौरान बृजेश तिवारी पुत्र जयराम भी वहां पहुंचे और कथित तौर पर उकसाते हुए कहा, "कपड़ा फाड़कर नंगा करके मारो।"
महिला के शोर मचाने पर उनकी दोनों पुत्रियां और गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बीच-बचाव किया। आरोपियों ने जाते समय महिला को जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि वीरेंद्र और बृजेश पुराने खिड़की विवाद के चलते उनकी खिड़की से नहाते समय झांकते रहते हैं। उनके पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं और घर पर पुरुष सदस्य नहीं रहते। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।







